Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुर्गीदाना में छिपा कर लाई जा रही थी प्रतिबंधित शराब

मुर्गीदाना में छिपा कर लाई जा रही थी प्रतिबंधित शराब

आबकारी द्वारा पकडा गया ट्रक साथ में आबकारी इंस्पेक्टर कौशल किशोर।

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद में बीती रात आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर मुर्गीदाना में छिपा कर लाई जा रही प्रतिबंधित शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान चालक और शराब माफिया भागने में सफल हो गए। ट्रक में 75 बोरी मुर्गीदाना और 93 पेटी प्रतिबंधित शराब की मिलीं।
आबकारी इंस्पेक्टर कौशल कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि मुस्तफाबाद रोड पर एक ट्रक प्रतिबंधित शराब से भरा हुआ आ रहा है। इंस्पेक्टर ने अपने सिपाहियों सहित ट्रक को ट्रेस किया। पुलिस को देख चालक ट्रक को मुस्तफाबाद रोड की तरफ भगा ले जाने लगा। आबकारी पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस को पीछा आता देख चालक ट्रक को मुस्तफाबाद रोड दखिनारा के समीप ट्रक को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आबकारी गोदाम पर लाई। यहां इंस्पेक्टर कौशल कुमार ने ट्रक की चादर हटाई तो उसमे से मुर्गीदाने की बोरियां दिखाई दीं। पीछे की तरफ शराब की पेटियां लगी थीं। गिनती कराई तो 93 पेटी प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब की निकलीं। जिनकी बाजारू कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई है। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया जिले में शराब माफिया के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। जिले में प्रतिबंधित शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। इंस्पेक्टर ने तहरीर बना कर थाना पुलिस को दी है। जिसमें ट्रक स्वामी और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।